*खजुराहो नृत्य समारोह भारतीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने का समारोह- मुख्यमंत्री डॉ. यादव* *खजुराहो में एलोपैथिक हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक कॉलेज और हॉस्पिटल की घोषणा,नगर परिषद का नगर पालिका में उन्नयन भी होगा* *50 वें खजुराहो नृत्य समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ* छतरपुर,20 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खजुराहो नृत्य समारोह भारतीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने का समारोह है। खजुराहो के मंदिर 1000 वर्ष से पुराने गौरवशाली इतिहास को गर्व और गौरव से प्रदर्शित करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज खजुराहो में 50वें खजुराहो नृत्य समारोह के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहें थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खजुराहो नृत्य समारोह के माध्यम से भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा से विश्व परिचित हो रहा है। आने वाले समय में इसे और अधिक भव्य और दिव्य  स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर नृत्य समारोह का शुभारंभ किया। *मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार* समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार भी प्रदान किए। इसके अंतर्गत सुश्री कमता बाई, भोपाल को भील पित्थोरा-गातला देव के लिए देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार, रोशनी श्याम  भोपाल को हिरण और बच्चे के लिए मुकुन्द सखाराम भाण्ड पुरस्कार, श्री झुमुक दास मानिकपुरी भोपाल को अनटाइटल—6 के लिए सैयद हैदर रज़ा पुरस्कार, अनूप शिवहरे ग्वालियर को अनटाइटल्ड के लिए दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार, बलवन्त सिंह भदौरिया ग्वालियर को सिटी स्केप-1 के लिए जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार, उमेन्द्र वर्मा ग्वालियर को शिव साधना-1 के लिए विष्णु चिंचालकर पुरस्कार, अनुराग जडिया ग्वालियर को यात्रा-2 के लिए नारायण श्रीधर बेन्द्रे पुरस्कार, दिव्या व्यास खरगोन को भये प्रगट कृपाला के लिए रघुनाथ कृष्णराव फड़के पुरस्कार, शिखा गोयल इन्दौर को  राममनोहर सिन्हा पुरस्कार और अक्षय साकला देवास को वाय आई एम सो क्युरियस के लिए लक्ष्मीशंकर राजपूत पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ .यादव ने खजुराहो नृत्य समारोह के विभिन्न पहलुओं पर आधारित पुस्तक 'सोपान' एवं कॉफी टेबल बुक बुंदेलखंड का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खजुराहो नृत्य समारोह के दौरान ही खजुराहो को विकास की विभिन्न सौगातें दी ।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खजुराहो में एलोपैथिक हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की। उन्होंने खजुराहो नगर परिषद को जनसंख्या के अनुपात के आधार पर नगर पालिका बनाने की घोषणा की। संस्कृति पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र लोधी ने भारतीय सनातन संस्कृति के महत्व को बताते हुए खजुराहो नृत्य समारोह के योगदान को रेखांकित किया। सांसद खजुराहो श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि खजुराहो अध्यात्म और कला की धरती है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का खजुराहो को जनजातीय और लोक कलाओं के प्रशिक्षण के लिए देश का पहला गुरुकुल देने के लिए खजुराहो की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया। प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला ने खजुराहो नृत्य समारोह के अब तक के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। अंत में श्री श्रीकांत वाजपेई ने आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ समारोह में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न शैली के नृत्यों को भी देखा और उनकी कला की सराहना की।