*भ्रष्टाचार का अड्डा और झूठी घोषणाओं की दुकान बनी भाजपा - बिधायक महाराजपुर* 

महाराजपुर बिधायक नीरज दीक्षित ने रक्षा बंधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गैस सिलेंडर 450रुपये में दिये जाने की घोषणा पर तंज कसते हुये कहा कि पूरा प्रदेश देख रहा है कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ रहा है और उसी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान की झूठी घोषणाओं को जनता समझ चुकी है छतरपुर जिले की बात करें तो नौगांव में बढ़े हुये बिजली बिल माफी बस स्टैंड निर्माण और किसानों के कुयें पर ट्रांसफार्मर रखे जाने की घोषणा की गई थी इसके पहले 2017मे पान बिकास निगम मेडीकल कालेज बनाने की घोषणा की थी जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया और अब महिलाओं को गैस सिलेंडर देने की बात झूठ साबित हो रही है म प्र में भाजपा के कार्यकाल मे हजारों की संख्या में घोषणायें अधूरी पड़ी है सरकार को उन्हें पूरा कर जनता को लाभ देना चाहिए

 *बुदेलखंड मे सूखे के हालात बन रहे हैं सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए*
विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि महाराजपुर नौगांव तहसील समेत पूरे बुदेलखंड में सूखे के हालात बन रहे हैं किसानों के खेतों पर जाकर देखने में आया कि कई जगह उड़द की फसल में कीड़े लग फसल सूख रही है आने बाले समय में भी फसल बोअनी में सिंचाई की समस्या होने बाली है इन सब समस्याओं को देखते हुये हमने सरकार से मांग की है कि महाराजपुर और नौगांव तहसील में बन रही सूखे की स्थिति पर सरकार ध्यान दे और किसानों के लिए मनरेगा य अन्य माध्यमों से राहत व्यवस्था करने के कदम उठाये