अलीगढ़ ।  रेलवे रोड पत्थर बाजार इलाके की यूनियन बैंक शाखा से एजेंट के जरिये 14 ग्राहकों के बीस लाख रुपये से अधिक के ऋण जारी हो गए। मगर ग्राहकों को एक रुपये का भुगतान नहीं हुआ। किस्त जमा करने के लिए फोन आने लगे तो वे परेशान हो गए। शीर्ष अधिकारियों से शिकायत के बाद बैंक प्रबंधक को बदल दिया गया। मगर आज तक ग्राहकों की रकम को लेकर कोई समाधान नहीं हुआ। यह शिकायत हाथी पुल निवासी शादाब ने की थी। शिकायत में कहा गया है कि वह बैंक ऋण पास कराने के लिए बतौर एजेंट काम करता आ रहा है। वह ऋण पास कराने के नाम पर ग्राहक से दो फीसदी कमीशन लेता रहा है। इसी बीच उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को यूनियन बैंक पत्थर बाजार के प्रबंधक का करीबी बताया। पिछले वर्ष में 14 फाइलों के बीस लाख रुपये से अधिक के ऋण कराने का जिम्मा लिया। मगर बाद में वह ऋण तो करा दिए। मगर उनके भुगतान ग्राहकों के खाते में नहीं पहुंचे। जांच में पता चला कि बैंक प्रबंधक व सुनील ने ऋण का भुगतान पास ले लिया है। इसमें शादाब व उसकी पत्नी के नाम की ऋण की फाइल भी शामिल थी। इस विषय में वर्तमान बैंक प्रबंधक रवि कुमार ने कहा कि वह इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए सक्षम नहीं हैं, जो भी जानकारी है, वह मुख्यालय स्तर से मिलेगी।