भोपाल । निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लायबिग ने अपनी एकमात्र हैदराबाद-भोपाल उड़ान को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। समर शेड्यूल में शामिल अलायंस एयर की दो उड़ानें भी बंद हो सकती हैं। फ्लायबिग ने एयरपोर्ट अथारिटी को सूचित किया है कि एक अगस्त से भोपाल-हैदराबाद उड़ान का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है। कंपनी ने अक्टूबर से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल में यह उड़ान फिर से शुरू करने की उम्मीद संभावना व्यक्त की है। कंपनी ने यह उड़ान 29 मार्च को ही प्रारंभ की थी। कंपनी ने भोपाल को लखनऊ, कोलकाता एवं जयपुर से जोड़ने की उम्मीद व्यक्त की थी, लेकिन कंपनी चार माह में एक भी अतिरिक्त उड़ान शुरू नहीं कर सकी। अब एकमात्र उड़ान की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। इसके पहले कंपनी ने भोपाल से अहमदाबाद रूट पर उड़ान शुरू की थी। वह भी कुछ ही समय बाद बंद कर दी गई। मालूम हो कि राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट से एयरलाइन कंपनियों को अपेक्षित यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। इसी वजह से विमानन कंपनियों को उड़ानें बंद करनी पड़ रही हैं। अलायंस एयर ने तीन जून से भोपाल से ग्वालियर, जबलपुर एवं बिलासपुर तक सीधी उड़ान शुरू की थी। कंपनी को भोपाल से बिलासपुर तक तो पर्याप्त यात्री मिल रहे हैं, लेकिन जबलपुर एवं ग्वालियर रूट पर 25 फीसद पैसेंजर लोड भी नहीं मिल पा रहा है। कभी-कभी तो 72 सीटों वाले एटीआर विमान में मात्र तीन या चार यात्री ही सफर करते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी यह दोनों उड़ानें बंद कर सकती है। अलायंस एयर कोरोना काल से पहले जयपुर एवं रायपुर उड़ान का संचालन करती थी। चार साल पहले तक लखनऊ एवं देहरादून उड़ान का भी संचालन हुआ था। यात्री चाहते हैं कि ग्वालियर एवं जबलपुर उड़ान की जगह जयपुर, रायपुर एवं लखनऊ उड़ान प्रारंभ की जाए। समर शेड्यूल में भोपाल को आगरा एवं प्रयागराज रूट पर पहली बार उड़ानें मिलीं। इंडिगो की इन उड़ानों को प्रारंभ में तो अच्छा पैसेंजर लोड मिला लेकिन बाद में यात्रियों की संख्या कम होती गई। कंपनी ने इन उड़ानों के फेरे कम कर दिए। प्रयागराज उड़ान सप्ताह में चार दिन एवं आगरा उड़ान सप्ताह में तीन संचालित की जा रही है, इसके बावजूद कंपनी को उम्मीद के अनुरूप यात्री नहीं मिल रहे हैं। इन उड़ानों पर भी जल्द ही बंद होने की चर्चा है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इन शहरों की बुकिंग बंद नहीं की है। भोपाल से कम दूरी वाले शहरों की उड़ानें कभी लंबे समय तक नहीं चल सकी हैं। अलायंस एयर ने 2017 में भी जबलपुर, ग्वालियर उड़ान शुरू की थी। एयर इंडिया ने अपनी दिल्ली उड़ान को कई वाया ग्वालियर चलाने का प्रयाग किया लेकिन दोनों कंपनियों को उड़ानें बंद कर करनी पड़ी। एयर वेंचुरा ने भी भोपाल से जबलपुर, सतना, ग्वालियर तक एयर टैक्सी सेवा शुरू की। पर्यटन विकास निगम के आर्थिक सहयोग के बावजूद कंपनी को अपना बेस स्टेशन बंद करना पड़ा क्योंकि यात्री नहीं मिल पा रहे थे। इस बारे में फ्लायबिग कंपनी के महाप्रबंधक तारिक अब्बासी का कहना है कि भोपाल-हैदराबाद उड़ान फिर से शुरू होगी लेकिन अभी इसकी तारीख बताना संभव नहीं है। जैसे ही तारीख तय होगी, हम सूचना एवं शेड्यूल जारी कर देंगे।