अगर आप बिटकॉइन निवेशक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से बढ़त के साथ कारोबार करने वाला बिटकॉइन मंगलवार को 22,000 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन मंगलवार को 1 पर्सेंट के इजाफे के साथ 22,198 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप भी पिछले 24 घंटे से 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है। CoinGecko के अनुसार मंगलवार को टोटल ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1.1 ट्रिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर में मंगलवार को गिरावट देखी गई। ईथर मंगलवार को 1 पर्सेंट की गिरावट के बाद 1,705 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। जबकि मंगलवार को डॉगकॉइन की मार्केट प्राइस मामूली इजाफे के साथ 0.06 डॉलर पर और शीबा इनु 0.000013 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।