छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। मगर कई जिलों में बारिश फिलहाल थमी हुई है। अच्छी बात यह है कि गोदावरी शबरी नदी का जलस्तर भी अब कम हो रहा है। जिससे 11 दिनों तक बंद रहा नेशनल हाईवे 30 अब खुल गया है। सुकमा जिले के कोंटा के रास्ते छ्त्तीसगढ़ को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे से शनिवार को आवाजाही शुरू हो गई हैं। बाढ़ के पानी में फंसे वाहन चालकों को अब राहत मिली है।दरअसल, तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी में बढ़े जल स्तर की वजह से शबरी नदी में बैक वाटर की समस्या बनी थी। इसी वजह से कोंटा से लगे आंध्र प्रदेश के वीरापुरम में NH-30 जलमग्न हो गई थी। सड़क पर लगभग 6 फीट पानी चढ़ गया था। जिससे कोंटा के रास्ते छत्तीसगढ़ का आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से संपर्क टूट गया था।