दिल्ली में तेज धूप की वजह से लोग परेशान हैं। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लोगों को इससे राहत मिल सकती है। विभाग ने आज हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है। वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को भी हल्की बारिश का अनुमान है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। वहीं बुधवार को अगस्त का महीना बूंदाबांदी के साथ खत्म हो जाएगा।दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दोपहर के समय धूप खासी तीखी रही। इसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है। अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस था। आज भी न्यूनतम तापमान के इसके आसपास रहने की संभावना है।