मध्यप्रदेश में गणेश चतुर्थी की रौनक खूब नजर आ रही है।आज से 10 दिनों तक घर से लेकर पंडालों तक विध्नहर्ता की आराधना की जाएगी। शहर के बाजारों में बड़ी संख्या में लोग गणेश प्रतिमाएं खरीदने पहुंच रहे हैं।वहीं, कई जगह पंडालों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना हो चुकी है।मंदिरों में भी सुबह से दर्शनार्थी भगवान गणेश के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं।मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल खजराना, चिंताहरण और बड़े गणपति में भारी संख्या में भक्त बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर साल गणेशोत्सव के मौके पर आवास पर गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं इस साल भी सीएम शिवराज सपरिवार भगवान गणेश की प्रतिमा लेने के लिए बाजार पहुंचे और भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा के पास से बप्पा की प्रतिमा खुली गाड़ी में लेकर सीएम आवास के लिए रवाना हुए।