कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

छतरपुर ।   जिला अस्पताल छतरपुर द्वारा वाहन पार्किंग का ठेका जारी करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओंं ने किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अली भारतीय के नेतृत्व में बस स्टेण्ड से रैली निकालकर चौक बाजार होते हुए डाकखाना चौराहा पर सिविल सर्जन जीएल का पुतला दहन किया एवं कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अली भारती ने कहा कि जिला अस्पताल छतरपुर में 90प्रतिशत गरीब परिवार इलाज कराने आते है जिसमें दो पहिया वाहन से 10 रुपया तीन पहिया वाहन से 15 रुपया  एवं चार पहिया वाहन से 20 रूपये बसूलने का निर्णय सिविल सर्जन ने लिया है जिसे स्वीकार नहीं किया जावेगा। ठेकेदार के कर्मचारी गुंडों की तरह पार्किंग शुल्क की वसूली करते है। पूर्व में कई बार मरीजों से ठेकेदार का विवाद हुआ था। पार्किंग वसूली से मरीज एवं उनके परिजन परेशान होते है। पूरे जिले के लोग पार्किंग ठेके के खिलाफ है। इसी कारण कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया है। अगर ठेका जारी हुआ तो पुन: आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।