दुनिया भर में मंदी की चिंता के कारण मांग घटने की आशंका के बीच शुक्रवार को कच्चे तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इसके पहले दो दिनों तक इसमें तेजी थी। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 95.91 डॉलर बैरल पर आ गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.8 फीसदी घटकर 89.81 बैरल डॉलर पर रहा। दोनों की कीमतें हफ्ते के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा गिरीं।सरकारी बॉन्ड की ब्याज दरें लगातार दूसरे दिन तेजी में रही। यह 7.26 फीसदी पर पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को इसमें 0.06 फीसदी की तेजी आई थी। हालांकि, यह लगातार पांचवा सप्ताह है, जब ब्याज दरें नीचे ही रही हैं। दरअसल, महंगाई की चिंता के कारण ऐसा हो रहा है।10 साल के नए बॉन्ड की ब्याज दर अनुमान से ज्यादा ऊपर हो गई है। आरबीआई ने 130 अरब रुपये के नए बॉन्ड को 7.26 फीसदी ब्याज पर बेचा है, जबकि अनुमान 7.23 फीसदी का था।