हाथरस। आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयंकर दुर्घटना में शुक्रवार शाम को मैक्स और रोडवेज बस के बीच टक्कर के परिणामस्वरूप 12 लोगों की घटनास्थल पर ही दुखद मृत्यु हो गई। सभी मृतक सासनी से एक शोक सभा में शामिल होकर आगरा के खदौली स्थित गांव सेमरा लौट रहे थे। इस हादसे में मृतकों की संख्या में वृद्धि की संभावना है।   

यह घटना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव मितई के पास हुई। 16 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 बच्चे, 4 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं। एसी बस आगरा से देहरादून की ओर जा रही थी, जब यह भीषण टक्कर हुई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मैक्स में सवार लोग काफी दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी जान चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हाथरस के जिलाधिकारी आशीष पटेल ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह टक्कर रोडवेज बस और मैजिक के बीच हुई थी, जो ओवरटेक करने के कारण हुई।

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.