मथुरा । यूपी के मथुरा में 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई गई। मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर नंदलाल का 1008 कमल पुष्पों से पूजन किया गया। 11 बजकर 55 मिनट पर 5 मिनट के लिए पट बंद कर दिए थे। 12 बजकर 5 मिनट पर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को गर्भ गृह से बाहर लाया गया।
सोने से सजी चांदी की कामधेनु गाय के दूध से भगवान कृष्ण का अभिषेक हुआ। इसके बाद भगवान को चांदी के कमल पर बिठाकर 5 क्विंटल पंचामृत से स्नान कराया। यह अभिषेक रात 12 बजकर 40 मिनट तक चला। वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर, कोलकाता में इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कर्नाटक के बेंगलुरु में भी इस्कॉन मंदिर में विशेष पूजा की गई। गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर के पट रात 2.30 बजे तक खुले रहे।