नई दिल्ली । हिंदू कैलेंडर के अनुसार सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो उस दौरान शुरू के 9 दिन भीषण गर्मी पड़ती है जिस से इन नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है। नौतपा के नौ दिन कुछ ज्योतिष उपाय करने से इंसान के जीवन में आ रही कुछ समस्याएं दूर हो सकती हैं। आज भोपाल के ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने हमें हल्दी से जुड़े 3 सरल उपाय बता रहे हैं। जिन्हें अपना कर आप अपने हर काम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। 
जो व्यक्ति नौतपे में सूर्य देव को तांबे या पीतल के कलश में हल्दी, कुमकुम, अक्षत, मिश्री, और लाल फूल मिलाकर जल से अर्घ्य देता है तो उसके अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होता है उस व्यक्ति को मान सम्मान की प्राप्ति होती है और रोग दोष दूर होने लगते हैं और उन्हें धन धान्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति नौतपा में हल्दी का तिलक लगाता है तो उसे मानसिक शांति भी प्राप्त होती है इसके अलावा उसके ग्रहों की स्थिति अनुकूल होने लगती है और उसके रुके काम बनने लगते हैं। नौतपे में नहाने के बाद प्रतिदिन हल्दी का तिलक लगाएं। नौतपे में शिवलिंग पर हल्दी का लेप लगाना भी बेहद शुभ माना गया है। ऐसा करने से आपके रुके काम पूरे होने लगते हैं और आपको हर काम में सफलता प्राप्त होने लगती है क्योंकि हल्दी भगवान शिव का प्रिय रंग माना गया है। हल्दी का लेप लगाने से भोलेनाथ को भी शांति मिलती है।