अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत गिरने के बावजूद भी पिछले 158 दिनों से भारत में खुदरा पेट्रोल डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं आया है। जब इसे लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से शुक्रवार को सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत अधिक थी, उस समय भी हमने पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई भी इजाफा नहीं किया था। क्या हमने सारे नुकसान की भरपाई कर ली हैं? हालांकि उन्होंने इसके बारे में आगे विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।
कच्चे तेल के दाम उच्चतम स्तर पर होने के कारण पिछले कुछ महीनों में तेल कंपनियों को बड़ा नुकसान हुआ है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि एक समय तो सरकारी कंपनियों को पेट्रोल पर 20 से 25 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 14 से 18 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा था।