कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जिला/शहर कांग्रेस कार्यालयों के उद्घाटन पर बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि समावेशी समाज के लिए अपनी महत्वाकांक्षी दृष्टि को साकार करने की दिशा में अथक प्रयास करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ सरकार और हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सराहना करना चाहता हूं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा गढ़वा धुरवा बारी योजना जैसी योजनाएं सामाजिक न्याय और कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। छोटे किसान हों, दलित हों, आदिवासी हों, ओबीसी हों या महिलाएं, समाज के हर वर्ग को हमारे जन-समर्थक एजेंडे से फायदा हुआ है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि एक समाज को तभी बदला जा सकता है जब वह अपने सबसे कमजोर सदस्यों को सशक्त बनाए। मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस को भी जिला/नगर कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर बधाई देना चाहता हूं। यह हमारे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्पित है जो भारत के विचार की रक्षा के लिए निडर होकर लड़ते हैं। आपका योगदान हमारे संघर्ष की लौ को जीवित रखता है। मुझे विश्वास है कि आपके साहस और प्रतिबद्धता से कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ेगी। मैं आप सभी की सफलता की कामना करता हूं।