दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।मौसम विभाग ने 26 और 27 का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में मौसम खराब हो सकता है। हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

28 से 30 तक कैसा रहेगा मौसम

इसके बाद 28, 29 और 30 अगस्त को मौसम कमोबेश एक जैसा रहेगा। इन तीन दिनों के दौरान आसमान में बादलों की मौजूदगी होगी और हल्की बारिश या फुहारें पड़ सकती हैं। 31 अगस्त को मौसम सुहावना रहेगा और हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

हालांकि, इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने के आसार नहीं हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

वहीं, दिल्ली के आसपास के राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यही नहीं पंजाब, यूपी, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी छिटपुट बारिश के आसार हैं।