ललितपुर ।  जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यहां के कई नदी नाले उफान पर है हालात तो यहां तक खराब है कि भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर चुका है तो कई बांधों के गेटों को खोलकर पानी की निकासी होने से कई नदी नाले बाढ़ जैसी स्थिति में पहुंच गए हैं। नदी नाले उफान पर होने के कारण पुल पर बह रही तेज धार की उफनती नदी में से आमजनमानस आवाजाही कर रहे हैं। लापरवाही का मामला शहरी क्षेत्र के व्याना नाला और खेडर नदी का है। हाल ही में शहरी क्षेत्र में व्याना नाले का कच्चा पुल पार करते समय बाइक सवार नाले के पानी की तेज धार में सवार बहा था।
 पिछली रात जखौरा क्षेत्र में पूरी रात झमाझम बारिश हुई जिसके चलते नदी एवं तालाब दोनों ही उफान पर आ गए। जखौरा खेड़ार नदी के पुल पर लगभग 7 से 8 फुट पानी बताया जा रहा है, जबकि जखौरा तालाब पर पुरानी पद्धति से बने पानी निकासी के लिए बारह दुआरी से भी पानी तेजी से बह रहा है। जिसके चलते लगातार नदी का पानी बढ़ता ही जा रहा है जिस से तालबेहट की ओर जाने वाला यातायात पूरा प्रभावित हो चुका है। लगभग सारी रात से ही नदी के पुल पर पानी है। लगातार हो रही बारिश से जिला मुख्यालय जोड़ने वाली सड़क से निकली नदी के पुल से भी पानी बह रहा है। आपको बताते चलें कि एक ही नदी कई सड़कों से निकली हुई है इसी के चलते जखोरा सिरसी मार्ग पर भी यह नदी निकली है जिस पर भी एक छोटा सा पुल बना हुआ है, इसके ऊपर से भी काफी ऊंचाई से पानी बह रहा है जिससे कि जिला मुख्यालय पर जाने के लिए यातायात प्रभावित हो चुका है। जखौरा नदी के पुल के ऊपर से पानी को देखने के लिए लोगों का हुजूम नदी किनारे लग हुआ है कई लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फियां ले रहे हैं जो कई हादसों को आमंत्रण दे रहा है।