बैंकिंग गतिविधियां रोजमर्रा के जीवन का एक जरूरी हिस्सा हैं। आज से कुछ साल पहले अगर बैंक से जुड़ा कोई छोटा सा भी काम होता था तो लोगों को बैंक जाना पड़ता था, लेकिन अब घर बैठे भी इस तरह ही सुविधाएं मिलने लगी हैं। डिजिटल बैंकिंग ने जीवन को बहुत आसान बना दिया है।घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने से आपको बैंक जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ती। डिजिटल बैंकिंग सभी आयु वर्ग के ग्राहकों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी बेहतर है, क्योंकि इससे आप दिन के चौबीसों घंटे और सप्ताह के सातों दिन बैंकिंग सेवाओं का लुफ्त उठा सकते हैं। आजकल बैंकिंग सेवाएं नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध हैं, लेकिन अब व्हाट्सएप बैंकिंग भी पॉपुलर हो रही है। हम आपको बताते हैं कि आप कुछ प्रमुख बैंकों में कैसे व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है।