दिल्ली सरकार ने राजधानी के सरकारी व निजी स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं के आयोजन पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने यह घोषणा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के चलते लिया है। दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद रखने की यह घोषणा आज,4 नवंबर 2022 को की।बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्ववारा राजधानी में जीआरएपी 4 लेवल के प्रोटोकॉल लागू करने की सिफारिश की गई है। इसके अतिरिक्त दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के आस-पास बना हुआ है जो कि बेहद खराब स्तर की श्रेणी में आता है। इन परिस्थितियों में माना जा रहा है कि दिल्ली के स्कूलों को भी खराब वायु गुणवत्ता के चलते बंद रखने व ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन पर निर्णय राज्य सरकार आज लिए जाने की उम्मीद थी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली व आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता की बेहद खराब स्थिति के चलते स्कूलों को फिलहाल बंद रखने को लेकर अपडेट आने लगे हैं। दिल्ली से सटे और एनसीआर के इलाके नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन द्वारा वीरवार, 3 नवंबर 2022 की शाम जारी आदेश के मुताबिक पहली से आठवीं तक के स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद रखा जाएगा और इस दौरान स्टूडेंट्स की पढ़ाई ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कराई जाएगी। इसी प्रकार, जिला प्रशासन द्वारा सीनियर कक्षाओं यानि नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए भी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने के स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।