शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह भी कमजोर ओपनिंग हुई। सेंसेक्स और निफ्टी बिकवाली के कारण लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंकों तक फिसल गया। दूसरी ओर, निफ्टी 22600 के स्तर के नीचे आ गया। शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान पेटीएम के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 5% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं टाटा स्टील के शेयर 3% तक टूट गए।

घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। इस दौरान मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली दिखी। निवेशक अगले हफ्ते आने वाले लोकसभा चुनाव परिणामों से पहले कोई बड़ा दांव लगाने से बचते दिखे।

सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर सेंसेक्स 361.06(0.48%) अंक टूटकर 74,141.84 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 119.05 (-0.52%) अंक फिसलकर 22,585.65 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।