केंद्रीय राज्य मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को दमोह के बेलाताल तालाब में श्रमदान किया। केंद्रीय मंत्री ने तालाब से जलकुंभी निकाली और सफाई अभियान शुरू किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग श्रमदान करते नजर आए। सुबह करीब 9 बजे तालाब से जलकुंभी निकालने का काम शुरू किया गया था, जो कि काफी देर तक चलता रहा। केंद्रीय मंत्री इसके पहले भी बेलाताल तालाब की सफाई के लिए श्रमदान कर चुके हैं। तालाब में गंदगी फैलने से रोकने के लिए कुछ साल पहले लाखों रुपये खर्च कर जालियां लगाई गई हैं। लेकिन जलकुंभी फैलने के चलते पूरा तालाब हरे घास के मैदान की तरह दिखाई दे रहा था।

बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर तालाब की दुर्दशा को लेकर पोस्ट वायरल हो रही थी और लोग इस तालाब की सफाई की मांग कर रहे थे। लिहाजा आज बड़ी संख्या में लोगों और केंद्रीय मंत्री ने मिलकर तालाब से जलकुंभी निकालने का काम किया और स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दिया।