भोपाल   लखनऊ के लुलु मॉल से शुरू हुई नमाज पढ़ने की आग अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के डीबी मॉल तक पहुंच चुकी है। आज भोपाल के एमपी नगर स्थित डीबी मॉल में मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी जिसका पता चलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं नेताओं ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया है। दरअसल डीबी मॉल में कुछ लोगों ने सुबह सुबह नमाज पढ़ी थी जिसका फोटो वीडियो सामने आते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता दलबल के साथ डीबी मॉल पहुंच गएऔर अपना विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान बजरंग दल के नेताओं की डीबी मॉल के प्रबंधन से बहस भी हुई। बजरंग दल के नेताओं का कहना था कि मॉल जैसे सार्वजनिक स्थान पर अगर नमाज पढ़ी जाएगी तो यहां पर हनुमान चालीसा और राम धुन के नारे भी गुंजायमान होंगे। और जिसकी पूरी जिम्मेदारी मॉल प्रबंधन की होगी। 

लगाए जय श्रीराम के नारे 

बजरंग दल के नेताओं ने इस दौरान मॉल में जमकर हंगामा किया और कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जमीन पर बैठ गए और खूब बवाल काटा। इस विवाद के दौरान मॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मॉल प्रबंधन से तीखी बहस के बाद मामला काफी गरमा गया। पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। बजरंग दल के कार्यकर्ता मॉल में बैठकर भजन करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मप्र में पहली बार किसी मॉल में नमाज अदी की गई है। नमाज अदा करने पर मॉल में 1 घण्टा तक हंगामा और नारेबाजी होती रही।