मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को देश के पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत की। इस स्कूल में देशभर के छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह स्कूल 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए है, लेकिन शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें नीट, जेईई की तैयारी के साथ-साथ कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध होगा।केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसका नाम दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल रखा गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जैसे हैप्पीनेस क्लास, देशभक्ति करिकुलम, बच्चों को बिजनेस सिखाने के लिए उद्यमी क्लासेज शुरू कीं। वसभी कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। हर विद्यार्थी को आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा, जिससे वह लॉगिन कर ऑनलाइन कक्षा ले सकेगा।साथ ही रिकॉर्डेड वीडियो, सप्लीमेंट्री लर्निंग मैटेरियल, ट्यूटोरियल आदि एक्सेस कर सकेंगे। जो विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाएं नहीं ले सकेेंगे, उनके लिए कक्षा को रिकार्डेड में डाल दिया जाएगा। इससे विद्यार्थी खाली समय मेें इन कक्षाओं को देख सकेंगे।