मुंबई। मुंबई पुलिस ने पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर युवाओं से 5 करोड़ रुपये ठगने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने किया है। बताया गया है कि मुंबई में पिछले 4 महीने के दौरान ऐसे 170 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 50 से ज्यादा मामलों में साइबर पुलिस के पास 10-10 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की शिकायतें आई हैं. इस ठगी की कुल रकम साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 कंप्यूटर, 2 प्रिंटर, 3 लैपटॉप, 1 सीसीटीवी कैमरा और 50 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए हैं. अब पुलिस उन गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है.