*!! इमरान खान स्वदेश न्यूज़ चैनल छतरपुर!!*

*!!हजारों समर्थकों का सैलाब लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे राजेश शुक्ला बबलू!!*

*!!व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान, काम छोड़कर आशीर्वाद देने पहुंची जनता!!*

बिजावर। सोमवार का दिन बिजावर विधानसभा के चुनावी रण का ऐतिहासिक दिन रहा, दरअसल सोमवार को इस विधानसभा के लोकप्रिय ​नेता राजेश शुक्ला बबलू ने नामांकन दाखिल किया। उनकी नामांकन रैली में समर्थकों का ऐतिहासिक जनसैलाब देखने को मिला। यहां तक कि बिजावर के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान तक बंद रखे, ताकि वे राजेश शुक्ला बबलू की नामांकन रैली में शामिल हो सकें। इसके अलावा क्षेत्र के हजारों लोग अपने काम छोड़कर विधायक को आशीर्वाद देने पहुंचे।
सुबह 11 बजे राजेश शुक्ला बबलू के बिजावर ​स्थित निवास पर जनसैलाब का एकत्रीकरण हुआ और इसके बाद राजेश शुक्ला के नेतृत्व में यह अपार जनसैलाब डाकखाना चौराहा होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा, जहां राजेश शुक्ला बबलू ने अपना नामांकन दाखिल किया। तदुपरांत राजेश शुक्ला बबलू ने उपस्थित जनसैलाब से मिले स्नेह और समर्थन के लिए उनका आभार जताते हुए कहा कि आपकी यह उप​स्थिति बता रही है कि मैंने आप सबकी जो सेवा की, उससे आप संतुष्ट हैं और मुझे पुन: आशीर्वाद देने के लिए आतुर हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में जो कुछ भी है वह भोलेनाथ और जनता के आशीर्वाद से है। विपक्षियों ने तमाम आरोप लगाए लेकिन उन लोगों को आज आप सभी की उपस्थिती करारा तमाचा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जिन लोगों में मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए हैं, आने वाली 17 तारीख को मेरे क्षेत्र की जनता उन सबको जवाब देगी। उन्होंने कहा मेरा भविष्य  विपक्षियों  को नहीं, बल्कि जनता को तय करना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूर्व की भांति इस बार भी जनता ही लड़ रही है, जनता का जो भी निर्णय होगा, मैं उसे सहर्ष स्वीकार करूंगा। एक अनुमान के मुताबिक राजेश शुक्ला बबलू की इस नामांकन रैली में 20 हजार से अधिक लोग शामिल रहे। इस दौरान समर्थकों और जनता-जनार्दन ने राजेश शुक्ला बबलू का जगह-जगह पुष्पहार पहनाकर स्वागत भी किया।